यूक्रेन के खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख ओलेह रूबन ने कहा कि दुनिया में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के ऐसे पांच स्ट्रेन का पता चला है जोकि बेहद संक्रामक हैं। इनमें ब्रिटेन, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए कोरोना के स्ट्रेन शामिल हैं। यह पांच स्ट्रेन हैं जोकि चीन से ही दुनियाभर में फैले हैं।