पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर डुप्लीकेट सेनिटाइजर बनाने के मामले में सोमवार को पुणे अपराध शाखा ने कथित तौर पर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण वायकर ने बताया कि पुणे अपराध शाखा टीम ने सिनर्जी हाइजिनिक कॉर्पोरेशन कंपनी में छापा मारा और आरोपी पराग दोशी और हरेश बेरा को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि रविवार को पुलिस ने अजय गांधी और अन्य दो को इस संबंध में गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने तीनों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त बच्चनसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार और विजय चौधरी की अगुवाई में छापे मारे गए। छापा मारने के लिए टीम मुंबई गई और उन्होंने कंपनी के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनिटाइजर की बढ़ती मांग पर सभी आरोपियों ने इसका फायदा उठाने की सोची और डुप्लीकेट सेनिटाइजर तैयार करने के लग गए थे।