नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। देश में अभी भी 19 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण बहुत अधिक है।
केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं।