Omicron Cases Tally in India : देश के 19 जिलों में Corona संक्रमण की रफ्तार भयावह, 11 राज्यों में Omicron के 101 मामले

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (17:35 IST)
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। देश में अभी भी 19 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण बहुत अधिक है। 
ALSO READ: कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो सावधान!
अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है।

केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं। 

5 प्रतिशत से अधिक कोविड मामले संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी