अहमदाबाद। गुजरात में कोरोनावायरस के मामलों में कुछ हद तक कमी आई है। राज्य में अब तक 54,712 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 39,612 रिकवर हुए हैं। 2326 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि Covid-19 से ठीक होने के बाद भी अचानक कुछ लोगों की मौत ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
गुजरात के सूरत में स्थित एक अस्पताल में कोरोनावायरस से पीड़ित 70 साल की हेमिबेन चौवतिया का इलाज चल रहा था। चौवतिया हाइपरटेंशन की मरीज थीं लेकिन वह कोरोना से तेजी से रिकवर कर रही थीं। कुछ समय बाद पूरी तरह से ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया। डिस्चार्ज होने के कुछ ही घंटों बाद अचानक उन्होंने दम तोड़ दिया।
ऐसा ही कुछ सूरत निवासी 68 वर्षीय फिज़िशियन और कवि डॉ. दिलीप मोदी के साथ भी रहा। कोरोना पीड़ित डॉ. मोदी भी तेजी से रिकवर कर रहे थे। उनके X-ray और बाकी रिपोर्ट्स भी नॉर्मल थे और वह अच्छी तरह से रिकवर हो रहे थे। डॉक्टर उन्हें छुट्टी देने की तैयारी कर रहे हैं। अचानक डॉ.मोदी को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।