देश में कोरोना ने ली 27 लोगों की जान, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

रविवार, 29 मार्च 2020 (23:28 IST)
नई दिल्ली। देश में रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 1024 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
 
मंत्रालय की तरफ से शाम साढ़े सात बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक गुजरात और जम्मू-कश्मीर में 2 लोगों की मौत हो गई।
 
कोरोना वायरस के कारण अभी तक महाराष्ट्र में 6, गुजरात में 5 , कर्नाटक में 3, मध्यप्रदेश में 2, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
 
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 901 है जबकि 95 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और 1 व्यक्ति देश के बाहर चला गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी