गूगल ने एक बयान में कहा कि वह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और माईगव पोर्टल के साथ काम कर रही है। यह सेवा उपयोक्ताओं को अधिकृत कोविड-19 जांच केंद्र की जानकारी उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि उसकी यह नई सुविधा अंग्रेजी के साथ-साथ 8 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी। इनमें हिन्दी, बंगला, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती शामिल हैं।