कोरोनावायरस क्या है एवं इसका इलाज कैसे होगा तथा इसकी वैक्सीन बाजार में कब तक आने की उम्मीद है। इन्हीं सभी प्रश्नों को लेकर साउथ ईस्टर्न अफ्रीका के मलावी (Malawi) में ग्लोबल हैल्थ स्पेशलिस्ट, इंप्लीमेंटेशन रिसर्चर करंट अफेयर्स विथ पोजिशन एंड कंपनी में टेक्निकल हैड (कोविड-19 टास्क फोर्स) डॉ. पार्थ पटेल से वेबदुनिया ने खास बातचीत की।
पार्थ कहते हैं कि वर्तमान समय में ऐसी कोई दवा नहीं है जो कि कोविड-19 के संक्रमण को ठीक करती हो। ऐसी दवाएं हैं जो कि अभी भी नैदानिक परीक्षण से गुजर रही हैं। अभी भी उनकी प्रभावशीलता का आकलन किया जा रहा है। कोविड-19 एक जूनोटिक रोग है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों से उत्पन्न हुआ है एवं मनुष्यों के माध्यम से फैला है।