योगी का फरमान UP के हर थाने और जेल में बनाएं कोविड हेल्प डेस्क

अवनीश कुमार

मंगलवार, 23 जून 2020 (20:05 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय/तहसील, हर एक थाना, विकास खंड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए और कोविड हेल्प डेस्क पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव संबंधी सावधानियों के पोस्टर लगाए जाएं। 
 
कोविड हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनेटाइजर उपलब्ध हो। कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात सभी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए। इन कर्मियों को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएं और सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। 
 
इनका सुबह से शाम तक संचालन किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही साथ प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क बनाने के लिए जागरूक किया जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी