दावा: ब्रिटेन में सितंबर और अमेरिका में नवंबर में खत्म होगा वायरस
रविवार, 24 मई 2020 (14:10 IST)
कोरोना पूरी दुनिया से कब खत्म होगा, इस बारे में किसी के पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन नई नई स्टडी इसे लेकर अपना आकलन करती रहती है। अब सिंगापुर युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने कहा है ब्रिटेन में सितंबर में कोरोना वायरस का अंत होगा। जबकि अमेरिका में यह नवंबर के महीने में खत्म हो सकता है।
लॉकडाउन में अपने घरों में कैद लोगों को यह चिंता खा रही है कि आखिर वे कब तक आजाद हो सकेंगे। अब वैज्ञानियों ने अनुमान लगाया है कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस कब तक रहने वाला है।
स्टडी के मुताबिक अमेरिका में इसे खत्म होने में 11 नवंबर तक का समय लग सकता है। जबकि इटली में यह 12 अगस्त में खत्म हो जाएगा। वहीं, सिंगापुर को 19 जुलाई में कोरोना वायरस से निजात मिल जाएगी। ये सभी तारीखें मौजूदा हालात, इन्फेक्शन रेट और मौत के आंकड़ों के आधार पर कैलकुलेट की गई हैं। इस वजह से इन मानकों पर असर पड़ने के साथ तारीख बदलने के भी आसार हैं। यह अनुमान इसलिए भी अहम है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक्सपर्ट्स ने दावा किया था कि ब्रिटेन में जून तक कोरोना के कारण मौतों का सिलसिला खत्म हो जाएगा।
शायद न मिले वैक्सीन
वहीं, कुछ दिन पहले ब्रिटिश अधिकारी आलोक शर्मा ने कहा था कि यह संभव है कि यूके कभी कोविड-19 की वैक्सीन ही न ढूंढ सके। उन्होंने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास के बावजूद यह संभव है कि हमें कभी सफलतापूर्व कोरोना वायरस की वैक्सीन ही न मिले।'
भारतवंशी मंत्री ने कहा था, 'दुनिया के दो बड़े फ्रंटरनर जिन्हें वैक्सीन बनानी है वे ब्रिटेन में हैं- ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और इम्पीरियल कॉलेज लंदन।'