डांसिंग डॉक्टर, कोरोना मरीजों को खुश रखने का इनका अलग ही है अंदाज

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (14:00 IST)
नई दिल्ली। एक तरफ खबरें आती हैं कि अस्पतालों के कोरोनावायरस (Coronavirus) भारी बिलों से कोरोना पेशेंट और उनके परिजन परेशान हैं, वहीं ऐसी खबरों की भी कमी नहीं है जो मानवता का संदेश देती है।
 
ऐसी ही एक असम से आ रही हैं, जहां एक डॉक्टर अपने कोरोना मरीजों को खुश करने के लिए डांस करते हैं। पेशे से ये डॉक्टर नाक, कान, गला (ईएनटी) विशेषज्ञ हैं। 
 

Meet my #COVID duty colleague Dr Arup Senapati an ENT surgeon at Silchar medical college Assam .
Dancing infront of COVID patients to make them feel happy #COVID19 #Assam pic.twitter.com/rhviYPISwO

— Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) October 18, 2020
डॉक्टर सैयद फैजान अहमद नामक एक डॉक्टर ने ही ट्‍वीट कर बताया कि मिलिए मेरे सहयोगी डॉक्टर ईएनटी सर्जन अरुप सेनापति से। अरुप सिलचर मेडिकल कॉलेज असम में पदस्थ हैं। अहमद ने डॉ. अरुप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कोरोना पेशेंट के सामने डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
हालांकि ट्‍विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में डॉक्टर की तारीफ की वहीं कुछ लोग उन्हें नसीहत देने में नहीं चूके। कुछ लोगों ने पेशेंट के अस्पताल बिल कम करने की बात कही, वहीं जवाब में यह भी लिखा गया कि फीस कम करना ड्‍यूटी डॉक्टर के हाथ में नहीं होता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी