India Covid-19 Updates: देश में थम रही है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 55,722 नए केस, 579 लोगों की मौत
इससे पूर्व एक दिन में 600 से कम मौत 21 जुलाई को हुईं थी। भारत में पिछले 24 घंटे में 66,399 लोग कोरोना से ठीक हुए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 18 अक्टूबर कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 8,59,786 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है। इसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं।