Data Story : मात्र 136 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा संक्रमित, Corona की बढ़ती रफ्तार की कहानी, आंकड़ों की जुबानी
नए मामले और कुल मामलों के साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी हैरान करने वाली है। भारत में इस समय 34,47,133 मरीजों का उपचार चल रहा है। देश में इस समय अस्पतालों की कमी है, मरीजों के लिए बेड्स नहीं है, मेडिकल ऑक्सीजन के लिए मरीज तरस रहे हैं और दवाइयों की कमी ने हजारों मरीजों को तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर कर दिया है।