6 से 12 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, DCGI ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (12:55 IST)
नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत में 6 से 12 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। कोवैक्सीन को सिमित इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।
 
हाल ही में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने 5 से 12 साल तक के बच्चों को कॉर्बीवैक्स वैक्सीन लगाए जाने की सिफारिश की थी। भारत की ही कंपनी बायलोजिकल ई की बनाई ये वैक्सीन फिलहाल 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को सरकारी सेंटरों में लगाई जा रही है।
 
सरकार जल्द ही एक गाइडलाइंस जारी करेगी जिसमें ये बताया जाएगा कि सरकार को कब और कैसे ये टीकाकरण शुरू करना चाहिए?
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी