अलवर जिले में आए सर्वाधिक मामले : शुक्रवार को सर्वाधिक 224 नए मामले अलवर जिले में सामने आए हैं, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2451 पहुंच गई। जोधपुर मे 158, पाली में 91, जयपुर में 84, अजमेर में 63, बीकानेर में 62, जालोर में 39, बाडमेर, चुरू एवं कोटा में 22-22, उदयपुर एवं भरतपुर में 21-21, करौली में 13, सीकर में 12 झुझुनु, बारा में 11-11, भीनवाड़ा, डूंगरपुर में आठ-आठ, श्रीगंगानगर में सात, राजसमंद में पांच, प्रतापगढ़ एवं दौसा में चार-चार, बूंदी एवं चित्तौडगढ़ में एक-एक नया मामला सामने आया हैं।
जयपुर में 179 मौतें : केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 179 हो गई है जबकि जोधपुर में 79, भरतपुर में 46, कोटा-बीकानेर में 30-30, अजमेर में 28, पाली में 24, नागौर में 22 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
13 लाख 49 हजार 544 लोगों के सैंपल लिए : राज्य के चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 13 लाख 49 हजार 544 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 13 लाख 9 हजार 112 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली। राज्य में 6254 लोगों की जांच रिपोर्ट बाकि हैं जबकि 9029 एक्टिव मामले हैं।