दिल्ली में कोरोनावायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए महाराष्ट्र में आए कितने नए मामले

रविवार, 12 जून 2022 (21:28 IST)
नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली में कोरोनावायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए जबकि 3 मरीजों की मौत हुई एवं संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में 600 से अधिक मामले आए हैं और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 13 मई को कोविड-19 के 899 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हो गयी थी एवं संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी।
 
लगभग एक महीने के बाद संक्रमण दर फिर से 4 प्रतिशत से आगे निकल गई है। दिल्ली में 10 मई को 1,118 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली का संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई और मृतक संख्या 26,221 हो गई है।
 
महाराष्ट्र में 2000 से ज्यादा नए मामले : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई जबकि दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है। गोंडिया एकमात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी