नई दिल्ली। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर के विरुद्ध उनकी कथित टिप्पणी के कारण गिरफ्तारी की मांग करते हुए जामा मस्जिद इलाके में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने एवं सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने इस प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया था और कहा था कि किसी को पता नहीं है कि ये प्रदर्शनकारी कौन थे। उन्होंने ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार, जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इस प्रसिद्ध मस्जिद की सीढ़ियों पर जमा हो गए थे और उनके हाथों में तख्तियां थीं। वे पैगंबर मोहम्मद के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शर्मा तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के विरुद्ध नारे लगा रहे थे।