दिल्ली में शनिवार को सक्रिय मामले 115 और घटकर अब 1,436 रह गए। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में यह गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,34,956 तक पहुंच गई है, जबकि 290 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,671 हो गई। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.06 फीसदी पहुंच गई है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 68,967 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 1.06 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 5,62,143 है।(वार्ता)