दिल्ली सरकार द्वारा 28 दिसंबर के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, उल्लंघन के कुल 4,392 मामलों में से 4,248 मामले मास्क से जुड़े हैं जबकि 83 मामले दो गज की दूरी और 60 मामले सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से जुड़े हैं।
28 दिसंबर को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के लिए 69 प्राथमिकी दर्ज की गई थी हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लंघन करने वालों से 86,33,700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
दिल्ली में मंगलवार को 496 मामले सामने आए थे, बुधवार इनकी संख्या 923 हो गई। राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 238 हो गई। हालांकि राहत की बात रही कि राजधानी में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।