Delhi में COVID-19 के 1,485 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत

रविवार, 1 मई 2022 (23:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,175 पर है।
 
शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और 1 मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले आए थे और 2 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,490 मामले आए और 2 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी