weather update : 'लू' से मिलेगी राहत, 2 मई से दिल्ली समेत कई राज्यों में कम होगा पारा, IMD ने दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली। weather update : देश के उत्तरी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से कुछ राहत की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में सोमवार (2 मई) से लू से राहत मिल सकती है। IMD ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा के कम होने के आसार हैं।
इससे कई इलाकों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, दक्षिण यूपी, कच्छ और पूर्वी राजस्थान में लू का प्रकोप कम होगा और इस क्षेत्र में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति जारी है और रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।