दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मामले, 8 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 22 जून 2021 (18:41 IST)
नई दिल्ली। नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के 134 नए मरीज मिले तथा 8 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है। विभाग के बुलेटिन के मुताबिक वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और इससे जुड़े सफदरजंग अस्पताल ने सोमवार को आईसीएमआर के पोर्टल पर पिछले हफ्ते के 263 मामले रिपोर्ट किए हैं।

ALSO READ: Coronavirus Vaccination India : देश में 1 दिन में लगाई गई कोरोना वैक्सीन की रिकॉर्ड 85 लाख से अधिक डोज, PM मोदी ने कही बड़ी बात
 
दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के 89 मामले सामने आए थे तथा 11 लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 0.16 फीसदी थी।  शहर में मंगलवार को हुई 8 और मौतों के बाद मृतक संख्या 24,933 पहुंच गई है। दिल्ली में कुल मामले 14,32,778 हो गए हैं। इनमें से 14.05 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख