प्री-प्रिंट डेटा का हवाला देते हुए भारत बायोटेक ने कहा कि उसकी कोवैक्सिन सिम्पटोमैटिक कोरोना मरीजों के खिलाफ 77.8 फीसदी कारगर है, वहीं कोवैक्सिन गंभीर मरीजों के खिलाफ 93.4 फीसदी प्रभावी है। वहीं कोरोना के डेल्टा वेरिएंट्स के खिलाफ यह 65.2 फीसदी कारगर है।
भारत बायोटेक के मुताबिक कोवैक्सिन का ट्रॉयल देश के 25 अलग-अलग अस्पतालों में किया गया था। इसमें करीब 25,800 वॉलंटियर्स शामिल हुए थे, जो 18 से 98 साल के आयु वर्ग के थे।