नई दिल्ली। बर्ड फ्लू शुरू होने की वजह से इस साल जनवरी-फरवरी के दौरान मांग में कमी आने के बाद अब कोविड-19 कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर अंडों की मांग बढ़ गई है। मांग बढ़ने की मुख्य वजह महामारी के दौरान रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए अंडों का सेवन बढ़ना है।
इसके बावजूद उन्होंने बताया कि 2018-19 की तुलना में 2019-20 में भारत में अंडे का प्रति व्यक्ति सालाना सेवन 79 अंडों से बढ़कर 86 हो गया। गुरुग्राम के स्टार्टअप एगोज के सहसंस्थापक अभिषेक नेगी ने कहा, हमने कोविड महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से पिछले कुछ महीनों में ब्रांडेड और ऐगोज के अंडों की मांग में जोरदार उछाल देखा है।