Parliament : लोकसभा में कल ओमिक्रॉन पर होगी चर्चा, सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल की बढ़ाई अवधि

Webdunia
मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (23:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगर बुधवार को लोकसभा का कामकाज सुचारु ढंग से चला तो सदन में नियम 193 के तहत कोरोना और उसके नए वैरिएंट पर अल्पकालिक चर्चा होगी जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है। सोमवार और मंगलवार को सदन के हालात देखकर यह कहना अभी मुश्किल है कि बुधवार को भी सदन का कामकाज सुचारु ढंग से चल पाएगा। राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मसले पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार अभी जारी है।

ALSO READ: 'ओमिक्रॉन' का खतरा, गुजरात के 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ाया
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया के 18 देशों में पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत में अभी तक इसका कोई मामला नहीं सामने नहीं आया है। सरकार ने ऐसे 12 देशों की सूची भी जारी की थी जिन्हें ज्यादा जोखिम वाले देश की श्रेणी में रखा गया, जहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। इन देशों से भारत आने वालों को एयरपोर्ट पर भी कोरोना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट का एयरपोर्ट पर ही इंतजार भी करना होगा। अगर इन यात्रियों की कोरोना की जांच निगेटिव आती है तो इन्हें अगले 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा।
 
राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट : कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जांच में तेजी लाने और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की प्रभावी निगरानी करने की मंगलवार को सलाह दी। केंद्र ने साथ ही कहा कि ऐसा नहीं है कि सार्स-सीओवी-2 का ओमिक्रॉन स्वरूप आरटी-पीसीआर और आरएटी जांच की पकड़ में नहीं आता। केंद्र ने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप का कोई मामला अभी देश में सामने नहीं आया है।

ALSO READ: ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी!
 
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले कई देशों में सामने आने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ डिजिटल तरीके से एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कोविड-19 के खिलाफ जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों और तैयारियों की समीक्षा की गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि यह दोहराते हुए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशानिर्देशों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श को राज्यों के साथ साझा किया गया है, भूषण ने राज्यों को सलाह दी कि वे अपने बचाव उपायों को कम न करें और विभिन्न हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमापार बिंदुओं से देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखें।
 
इसके अलावा कोविड-19 के खिलाफ एक शक्तिशाली बचाव के तौर पर टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने कहा कि 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियान को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जोर पहली खुराक के 100 प्रतिशत कवरेज और दूसरी खुराक नहीं लेने वालों को टीका लगाने पर केंद्रित होगा।

ALSO READ: Omicron variant: भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से नहीं आएगी कोरोना की नई लहर!
 
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में कहा कि अभी तक देश में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे। मांडविया ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र ने वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए इस संबंध में परामर्श जारी किया है और हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामलों का जीनोम अनुक्रमण भी किया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले अब 14 देशों में पाए गए हैं। यहां इसका अध्ययन किया जा रहा है, हालांकि भारत में इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। भूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की प्रभावी निगरानी करने की सलाह दी गई।
 
भूषण ने इस बात पर जोर दिया कि जोखिम वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और विशिष्ट श्रेणी के यात्रियों के नमूने की पहले दिन और 8वें दिन जांच ईमानदारी से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जोखिम वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने तक हवाई अड्डों पर इंतजार करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।
 
बयान में कहा गया है कि राज्यों को सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए आईएनएसएसीओजी (इंडियन सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जिनोमिक्स) प्रयोगशालाओं को तुरंत भेजने के लिए कहा गया है। साथ ही राज्यों को यह भी कहा गया है कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाना चाहिए और 14 दिन बाद अनुवर्ती कार्रवाई करनी चाहिए।

ALSO READ: ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कितना असरदार मौजूदा वैक्सीन? वैज्ञानिकों का दावा नए वायरस से लड़ाई में मास्क ही सबसे बड़ा हथियार
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि ऐसा नहीं है कि ओमिक्रॉन स्वरूप आरटी-पीसीआर और आरएटी जांच की पकड़ में नहीं आता और इसलिए, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई थी कि वे किसी भी मामले की शीघ्र पहचान के लिए जांच तेज करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से जांच दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करते हुए जांच बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आरटी-पीसीआर अनुपात को बनाए रखते हुए प्रत्एक जिले में पर्याप्त जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
 
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन क्षेत्रों की निरंतर निगरानी करने की सलाह दी गई जहां हाल ही में संक्रमित मामले सामने आए हैं। उन्हें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव मामलों के नमूनों को शीध्र जीनोम अनुक्रमण के लिए निर्दिष्ट आईएनएसएसीओजी लैब में भेजें। उन्हें 'जोखिम वाले' देशों के यात्रियों के घरों का भौतिक दौरा करके घर पर पृथकवास वाले मामलों की प्रभावी और नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है।
 
भूषण ने कहा कि 8वें दिन जांच के बाद निगेटिव पाए गए व्यक्तियों की स्थिति की भी राज्य प्रशासन द्वारा भौतिक निगरानी की जानी है। इसमें कहा गया है कि राज्यों को स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे (आईसीयू, ऑक्सीजन आपूर्ति वाले बिस्तर, वेंटिलेटर, आदि की उपलब्धता) की तैयारी सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों और बाल चिकित्सा मामलों पर ध्यान देने के साथ आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी (ईसीआरपी-द्वितीय) को लागू करने के लिए भी कहा गया है।
 
उन्हें स्वीकृत प्रेशर स्विंग एड्सॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले संयंत्रों के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए काम करने के साथ-साथ साजोसामान, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। राज्यों को सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के विवरण सहित संक्रमित यात्रियों की सूची के लिए हवाई अड्डा स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ) और 'एयर सुविधा' पोर्टल के साथ समन्वय करने और प्रभावी निगरानी के लिए उनके समर्थन को मजबूत करने के लिए कहा गया है।
 
राज्य प्रशासन, बीओआई अधिकारियों, एपीएचओ, पोर्ट स्वास्थ्य अधिकारियों (पीएचओ) और लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग ऑफिसर (एलबीसीओ) के बीच प्रभावी और समय पर समन्वय पर बल दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आज मध्यरात्रि से लागू होने वाले नए दिशानिर्देशों का सुचारु रूप से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्यों को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने की सलाह दी गई है।
 
देश में किसी भी वीओसी के प्रसार का पता लगाने और उस पर नजर रखने के लिए राज्य निगरानी अधिकारी द्वारा दैनिक निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि विज्ञान आधारित जानकारी के नियमित प्रसार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से जनता के साथ साझा किया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख