लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर जहां पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है और घर में बैठे लोग पूजा-अर्चना कर जल्द ही इस महामारी को समाप्त करने के लिए भगवान से कामना कर रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर के जिला अधिकारी भी इन कामों में पीछे नहीं हैं। सोमवार को सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जिलाधिकारी कुछ लोगों के साथ गंगा स्नान करने पहुंच गए और फिर मां गंगा से कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए गुहार लगाने लगे।
वे रात-दिन एक कर के कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसकी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहते हैं। वे कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए भगवान से भी कामना करने में पीछे नहीं रहते हैं और सोमवार को सुबह कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब जिलाधिकारी कुछ लोगों के साथ गंगा स्नान करने पहुंच गए और फिर मां गंगा से कानपुर की जनता को इस महामारी से बचाने के लिए गुहार लगाने लगे, जिसने भी यह नजारा देखा वह कानपुर के जिलाधिकारी की तारीफ करते नहीं थक रहा।
उनकी इस बात पर भी नजर रहती है की कानपुर की सड़कों पर कानपुर के किसी भी घर में कोई भूखा न सोए, इसका भी उन्होंने इंतजाम कर रखा है। कानपुर की जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको भी लेकर उन्होंने कई आदेश जारी कर रखे हैं और कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं, जिस मौके पर क्षेत्रीय जनता से समय-समय पर घर में रहने की अपील करते हुए न दिखते हों, लेकिन वहीं दूसरी ओर कानपुर की जनता की सुरक्षा के लिए भगवान के आगे भी माथा टेकते नजर आ रहे हैं।
कानपुर की जनता को यह पता नहीं चल पाता, लेकिन आज सुबह गंगा स्नान करने गए जिलाधिकारी डॉ. ब्रम्हदेव राम तिवारी की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और साफतौर पर जल अर्पण करते हुए डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी दिख रहे हैं।
उनको स्नान कराने वाले संत से जब यह जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी नियमित रूप से गंगा स्नान करने आते हैं और गंगा मैया से कानपुर को इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले इसकी भी कामना करते हैं। जिसके बाद से कानपुर की जनता जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी की तारीफ करते नजर आ रही है।