कोविड 19 महामारी पर कब तक काबू पाया जा सकेगा, WHO ने दिया बड़ा बयान...

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2020 (08:37 IST)
जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपात परिस्थिति संबंधी प्रमुख ने कहा है कि यह अनुमान लगाना असंभव है कि वैश्विक महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा? डॉ. माइकल रयान ने बुधवार को कहा कि संभवत: यह वायरस कभी न जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या अभी तक कम है।
ALSO READ: डब्ल्यूएचओ ने कहा लॉकडाउन से बाहर आने वाले देश सतर्क रहें
उन्होंने कहा कि टीके के अभाव में लोगों के भीतर इस विषाणु के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने में वर्षों लग सकते हैं। यह हमारे समुदायों में एक अन्य महामारी विषाणु बन सकता है। पहले आई अन्य बीमारियां जैसे कि एचआईवी कभी खत्म नहीं हुई बल्कि उनका इलाज खोजा गया ताकि लोग इस बीमारी के साथ जी सकें।
ALSO READ: कोविड 19: डब्ल्यूएचओ ने दी गलती ना करने की चेतावनी
रयान ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि इसका एक प्रभावी टीका आएगा लेकिन तब भी इसे बड़ी मात्रा में बनाने और दुनियाभर के लोगों तक मुहैया कराने के लिए बहुत काम करने की आवश्यकता होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख