Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (14:33 IST)
जयपुर। राजस्थान के जालोर जिले में गुरुवार को एक हादसे में 3 श्रमिकों की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में हुआ। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का काम किया जा रहा था तभी गुरुवार सुबह भवन की एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई जिससे वहां काम कर रहे 4 श्रमिक मलबे में दब गए।ALSO READ: महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत
 
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में श्रमिक मोहनलाल, भैंराराम व बीरमाराम की मौत हो गई और घायल जगदीश की हालत खतरे से बाहर है।(भाषा)ALSO READ: ADM मौत मामले में CBI जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा- रहस्यों को उजागर करना जरूरी
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी