मौलाना साद पर शिकंजा, ED ने तबलीगी जमात के नेता के खिलाफ दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Webdunia
गुरुवार, 16 अप्रैल 2020 (22:44 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी, जमात से संबंधित ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है।
 
अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
 
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना और 7 अन्य के खिलाफ निजामुद्दीन थाने के एसएचओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह मामला कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के आदेशों का कथित रूप से उल्लंघन कर तबलीगी जमात का इज्तिमा आयोजित करने को लेकर दर्ज किया गया था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख