नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए उनके जीवन की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (united nations human rights council) और भारत सरकार से हस्तक्षेप की आज अपील की।
विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिन्द परांडे ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस का महाप्रकोप है। सभी देशों में इसे पराजित करने हेतु युद्ध स्तर पर सामूहिक प्रयास हो रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसी वीभत्स परिस्थितियों में भी वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ धार्मिक भेदभाव हो रहा है।