उन्होंने कहा कि गुरुवार को कोविड-19 पॉजिटिव के जयपुर और झुंझुनूं में एक-एक मरीज पाए गए हैं। इससे राज्य में अब तक कोविड-19 पॉजिटिव के मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई हैं। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है।