एफडीए ने क्लोरोक्वीन, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी वापस ली

मंगलवार, 16 जून 2020 (08:16 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक संस्था (एफडीए) ने सोमवार को मलेरियारोधी दवा क्लोरोक्वीन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के कोविड-19 के उपचार के लिए आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की मंजूरी को वापस ले लिया। इसने कहा कि ये दवाएं वायरस संक्रमण रोकने में संभवत: प्रभावी नहीं हैं।
ALSO READ: Hydroxychloroquine लेते समय ट्रंप पर नजर रख रहा था चिकित्सकीय दल
एफडीए ने कहा कि उसका फैसला हाल की जानकारी पर आधारित है जिसमें क्लिनिकल ट्रॉयल डेटा के परिणाम भी शामिल हैं। इसने कहा कि वर्तमान में अमेरिकी उपचार के दिशा-निर्देश भी कोविड-19 के मामलों में इन दवाओं के इस्तेमाल की अनुशंसा नहीं करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी