कोरोना से जंग में दिल्ली को मिला गौतम गंभीर का साथ, फ्री में देंगे ऑक्सीजन सिलेंडर और फैबीफ्लू

रविवार, 25 अप्रैल 2021 (15:11 IST)
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि उनकी फाउंडेशन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों को एंटी वायरल दवा ‘फैबीफ्लू’ और ऑक्सीजन सिलेंडर बांटेगी। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से चिकित्सा अवसंरचना चरमरा गई है।

ALSO READ: दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, केजरीवाल सरकार ने 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown
पहले गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में ही कोविड-19 मरीजों को दवाई और सिलेंडर दिए जा रहे थे। पूसा रोड और जागृति एन्क्लेव में स्थित गंभीर के दफ्तरों से दवाई और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए डॉक्टर का पर्चा और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
 

इस मुश्किल घड़ी में हम सब को एक दुसरे का साथ देना है!

कल से हम ‘फ़ैबिफ्लू’ मुफ़्त में GGF कार्यालय (22, पूसा रोड) से भी 10 से 4 के बीच दिल्ली के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को देने की कोशिश करेंगे. अपना आधार और डॉक्टर का पर्चा ले आएं. ऑक्सीजन सिलिंडरों का भी इंतज़ाम किया जा रहा है!

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 25, 2021
सांसद के कार्यालय की ओर से जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘दिल्ली मेरा घर है और मैं अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करता रहूंगा। बिस्तरों, ऑक्सीजन और दवाइयों के कई आग्रह आ रहे हैं, जितनी हम मदद कर सकते हैं उतनी हम कर रहे हैं। ये वास्तव में मुश्किल समय है और इस निराशा में हर मदद उम्मीद की किरण लेकर आती है।‘
 
बयान के मुताबिक, गौतम गंभीर फाउंडेशन को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से एक करोड़ रुपए का चंदा मिला है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया अक्षय कुमार। इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।'
 

Every help in this gloom comes as a ray of hope. Thanks a lot @akshaykumar for committing Rs 1 crore to #GGF for food, meds and oxygen for the needy! God bless #InThisTogether @ggf_india

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2021
अक्षय कुमार ने भी गौतम के ट्वीट का रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है। मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं। उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे। सुरक्षित रहिए।‘
 
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 24,000 से अधिक मामले आए थे और 357 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में सबसे ज्यादा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी