मंत्री ने कहा कि सड़कों का प्रबंधन और टोल प्लाजा पर आपात संसाधन की मौजूदगी पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सलाह दी थी कि वह देशव्यापी बंद के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को ‘अप्रत्याशित घटना’ के रूप में देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे भारत में भी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर कुछ सेवाओं को आपात सेवाएं घोषित किया है। खाद्यान्न, सब्जी, दूध जैसी रोजमर्रा की चीजे उपलब्ध कराने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है।