गुजरात के राजकोट में दर्दनाक हादसा, कोरोना अस्पताल में आग, 5 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (07:24 IST)
राजकोट। गुजरात के राजकोट में एक कोविड फैसेलिटी हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह आग लगने से 5 मरीजों की मौत हो गई। हादसे में 28 अन्य घायल भी हुए हैं।
 
राजकोट के उदय शिवानंद अस्पताल में कोरोनावायरस से संक्रमित 33 मरीज भर्ती थे। आग अस्पताल के आईसीयू यूनिट में लगी। यहां 7 मरीज भर्ती थे।

आग लगने की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को ताबड़तोड़ अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

दमकल विभाग के अधिकारी जे. बी. थेवा ने बताया कि मावडी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात करीब एक बजे आग लगी। उन्होंने कहा कि हम आग लगने की जानकारी मिलते ही तुंरत मौके पर पहुंचे और 30 मरीजों को सुरक्षित वहां से निकाला। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
 
गौरतलब है कि अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी। अगस्त में ही छोटा उदयपुर के बोदेली शहर में 2 मंजिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में बुधवार सुबह आग लग गई थी। हालांकि आग से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।