भुवनेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कार्तिकेश्वर पात्रा का सोमवार रात निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे और कोरोना से संक्रमित थे। पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पात्रा घर पर क्वारंटाइन थे। उनकी तबीयत बिगड़ने पर कल रात यहां के एक अस्पताल में इलाज के लिए लाया जा रहा था। उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
25 मई 1941 में बालासोर जिले के सुंदरवाडी गांव में जन्मे पात्रा कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1971,1974 और 1980 में भोगराई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। वे वर्ष 1991 में बालासोर संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे। पात्रा ने कालिंग कन्या समेत कई पुस्तकें भी लिखी हैं। (वार्ता)