शर्मनाक, इंदौर में रेमडेसिविर के नाम पर बेच दिया ग्लूकोज का पानी

रविवार, 25 अप्रैल 2021 (12:16 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज का पानी बेचने का मामला सामने आया है। इंदौर शहर के लसुडिया थाना क्षेत्र हुई इस घटना ने मानवीयता को शर्मसार कर दिया।

ALSO READ: आगरा में ऑक्सीजन की किल्लत, पति को मुंह से सांस देती रही महिला, नहीं बची जान
एक ठग ने 20-20 हजार में कोरोना संक्रमित के परिजन को 2 इंजेक्शन बेच दिए। डॉक्टर ने जब उसे देखा तो सील फेविक्विक से चिपकी हुई थी। इस पर शक हुआ और उसकी जांच की तो उसमें ग्लूकोज का पानी मिला।
मामला सामने आने के बाद संक्रमित के पिता ने उसी युवक को दोबारा फोन करके और इंजेक्शन की मांग की। 40 हजार में दो इंजेक्शन का सौदा तय हुआ। जैसे ही वह युवक आया, उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है विशाल नामक एक युवक पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमित हैं। उसे ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की सख्त जरूरत थी। विशाल के पिता गणेश राव इंजेक्शन के लिए भटक रहे थे तभी आरोपी उनके संपर्क में आया।

आरोपी पिछले कई दिनों से नकली रेमडेसिविर बेचकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वह रोज 20 से 25 नकली इंजेक्शन बेच देता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी