गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत Corona से संक्रमित

बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (13:24 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को खुद के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वे घर में पृथक-वास में हैं।
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मैं सूचित करना चाहता हूं कि मुझे कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैंने घर में पृथक-वास को चुना है।

सावंत ने कहा, मैं घर से अपना काम जारी रखूंगा। जो भी मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, उन्हें जरूरी एहतियात उठाने की सलाह दी जाती है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी