एक दिन में कोरोनावायरस के 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (12:53 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते  कहर को रोकने के लिए इसकी जांच, उपचार और संपर्क का पता लगाने पर लगातार जोर दिया  जा रहा है और इसी अभियान के तहत एक सितंबर को एक दिन में फिर 10 लाख से अधिक  नमूनों की जांच की गई। मंगलवार को 10 लाख 12 हजार 367 नमूनों का परीक्षण किया गया।
 
एक पखवाड़े के भीतर यह तीसरा मौका है जब कोरोनावायरस की एक दिन में 10 लाख से  अधिक नमूनों की जांच की गई। देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई थी। इससे पहले 21 अगस्त को 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थी और एक दिन में दस लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।
 
भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (ICMR) की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों में  बताया गया कि एक सितंबर तक देश भर में कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 43 लाख 37  हजार 201 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों में देश में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों में देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 78,357 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की  संख्या 37,69,524 पर पहुंच गई। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी