(Photo:Twitter/PIB Fact Check)
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है। लेकिन कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी ही एक खबर में वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन लगाया जाएगा।
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा। यह दावा फर्जी है। PIB ने दोहराया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। साथ ही सभी लोगों से वैक्सीन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और टीकाकरण कराने की गुजारिश की।