त्यौहारों के चलते कोरोना विस्फोट-ओणम के बाद केरल में कोरोना के केसों में बड़े पैमाने पर उछाल देखने को मिला है। राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के उपर पहुंच गया है। केरल में ओणम उत्सव के बाद से संक्रमतों की संख्या बढ़ी है, यहां 14 जिलों में से सात (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या एर्नाकुलम में हैं, जहां 4000 से अधिक मामले आ रहे हैं. 3000 से अधिक मामले वाले जिलें हैं- त्रिशूर, कोझीकोड और मलप्पुरम।
वहीं केरल में बड़ी संख्या में केस आने के बावजूद सरकार की ओर से टेस्टिंग कम कर दी गई है। केरल में गुरुवार को 31 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए है जो देश में आए कुल कोरोना के मरीजों में करीब 68 फीसदी है।