नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के टीकाकरण के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी भी पूरे देश में टीकाकरण की बात नहीं की है। यह महत्वपूर्ण है कि केवल तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर हम इस तरह के वैज्ञानिक मुद्दों पर चर्चा करें।
आईसीएमआर के निदेशक प्रो. बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीकाकरण वैक्सीन की प्रभावकारिता पर निर्भर करेगा और हमारा उद्देश्य कोरोना ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ना है। यदि हम लोगों के महत्वपूर्ण द्रव्यमान का टीकाकरण करने और वायरस के संचरण को तोड़ने में सक्षम हुए, तो हमें पूरी आबादी को टीका लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।