स्वास्थ्य प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति बिगड़ती जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा और यहां स्थिति सबसे अधिक खराब है, यहां 1,600 नए मामले और 39 मौत हुई।
इस अवधि में पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 67,123 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 37,70,707 तक पहुंच गई और 414 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 59,970 हो गया है। इस दौरान सबसे अधिक कोरोना के संक्रमण से 56,783 मरीज ठीक हो गए हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 30,61,174 तक पहुंच गई है।(वार्ता)