देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 46,232 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 90.50 लाख

शनिवार, 21 नवंबर 2020 (11:20 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 90.50 लाख हो गई जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई।

ALSO READ: इंटरपोल की चेतावनी, कोरोना संक्रमित ‘चिट्ठी' से नेताओं को बनाया जा सकता है निशाना
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 46,232 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 90,50,597 हो गई।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार, आज लगातार 11 वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है। देश में 4,39,747 रोगी उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों में कहा गया है कि सफल उपचार के बाद देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 84,78,124 पर पहुंच गई है। रोगियों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 93.67 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.47 फीसदी है।
 

देश में कोविड—19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख को पार कर गई थी।
 
16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख को पार कर गई थी।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 20 नवंबर तक 13.06 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी