नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण चीन की अर्थव्यवस्था और विश्व पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों को लेकर व्याप्त चिंताओं को दूर करते हुए चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने मंगलवार को कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था स्थिर है और एक पहाड़ की तरह मजबूत है। तेज हवा पेड़ों को गिरा सकती है लेकिन पहाड़ को नहीं। चीन की तुलना में पहाड़ को हिलाना आसान है।
वीदोंग ने कहा कि इस महामारी से चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था स्थिर है और एक पहाड़ की तरह मजबूत है। तेज हवा पेड़ों को गिरा सकती है लेकिन पहाड़ को नहीं। मैं जो कहना चाहता हूं वह यह है कि चीन की तुलना में पहाड़ को हिलाना आसान है।