अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन के तहत राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को यह बड़ी राहत दी है। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारियों को अप्रैल और मई माह के चावल का वितरण एकमुश्त करने का निर्देश राज्य सरकार ने पहले ही दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि इसी निर्णय के अनुक्रम में अन्त्योदय, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा श्रेणी के राशन कार्डधारकों को चावल का वितरण अब नि:शुल्क किया जाएगा।