तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देश में कुल 4,00,31,646 लोगों को पहली खुराक और 6,74,499 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 उम्र समूह के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराकें दी गई हैं।