हृदय रोगियों के लिए Corona की नई दवाई, DCGI ने दी क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी

शनिवार, 12 जून 2021 (20:43 IST)
नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI ) ने कोलचीसीन नामक दवाई के क्लीनिकल परीक्षण मंजूरी दी है। यह दवा हृदय रोग से पीड़ित कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों के काफी असरकारक हो सकती है। 
 
सीएसआईआर और लक्साई लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को कोविड-19 मरीजों पर इस दवाई के परीक्षण की मंजूरी दी गई है। सीएसआईआर के महानिदेशक के सलाहकार राम विश्वकर्मा ने शनिवार को बताया कि सामान्य देखभाल और इलाज के साथ कोलचीसीन का उपयोग हृदय रोग से पीड़ित कोविड-19 मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगा।
 
यह दवाई प्रो-इंफ्लेमेटरी साइटोकिन्स को कम करके जल्दी संक्रमण मुक्त होने में मदद करेगी। आईआईसीटी के निदेशक एस. चंद्रशेखर ने कहा कि अगर यह दवाई परीक्षण में सफल रहती है तो भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि भारत इस महत्वपूर्ण दवा के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। ऐसे में यह दवा काफी किफायती दाम पर उपलब्ध हो सकेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी