Corona India Update : कोरोना मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 2828 नए केस, एक्टिव मामले 17 हजार के पार
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2828 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले कुछ दिनों के मामलों से ज्यादा हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की इससे मौत हुई, जबकि कुल एक्टिव मामले बढ़कर 17087 तक पहुंच चुके हैं।
खबरों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत है। देश में अब तक 4,26,11,370 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।
आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।