नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 16167 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,61,899 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 से बढ़कर 1,35,510 पर पहुंच गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि स्वस्थ होने वालों की दर 98.50 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,730 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 577 की वृद्धि हुई है।