खबरों के अनुसार, एक ओर जहां कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं टीकाकरण के मामले में देश लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को जानकारी दी कि देश में टीकाकरण का आंकड़ा 90 करोड़ पार कर गया।
स्वस्थ होने की दर 97.86 प्रतिशत है। हालांकि दोपहर होते-होते यह आंकड़ा 90 करोड़ पार कर गया। फिलहाल देश में 2,73,889 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। यह देश के कुल संक्रमित मामलों का 0.81 प्रतिशत हैं।